फ्लैट में मिला मजदूर का शव, पुलिस जांच में जुटी

नोएडा में फ्लैट से बदबू आने पर पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दरवाजा खोला तो उसमें युवक का शव मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना नोएडा के फेज -3 थाना क्षेत्र के जनता फ्लैट की है। शव काफी दिन से अंदर पड़े होने के कारण उसमें बदबू आने लगी थी। पुलिस कमिश्नरेट के प्रवक्ता अभिनेंद्र सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह सूचना मिली कि एक फ्लैट से बदबू आ रही है। गेट को तोड़कर अंदर गए तो वहां पर एक शव पड़ा मिला। मृतक की मौत तीन से चार दिन पहले हो चुकी थी। शुरूआती जांच में मृतक बिपिन कुमार छावनी ग्वालियर एमपी का रहने वाला है। मृतक लेबर का काम करता था। उसका भाई भी नोएडा के सेक्टर 71 में रहता है। पुलिस ने पूछताछ के लिए भाई को बुलवा लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।