फर्रूखाबाद पुलिस पर लगे साढ़े चार लाख की लूट के आरोप, एसपी ने दिए जांच के आदेश

धनंजय चौहान
देश में चल रहे लॉकडाउन के बीच पुलिस के कई रुप सामने आ रहे हैं। कहीं पर पुलिस मानवीय आधार पर लोगों की मदद कर रही है तो कही पर पुलिस का दूसरा रुप ही सामने आ रहा है। फर्रूखाबाद के मोहम्मदाबाद इलाके के पिपरगांव के एक परिवार ने कहा है कि मंगलवार के दिन 14 पुलिसकर्मियों ने उनके घर में घुसकर जमकर मारपीट और तोड़फोड़ की। वहीं पुलिसकर्मी जाते समय घर में रखे बैनामें के साढ़े चार लाख रूपये भी लूट कर ले गए। इस पुलिस वालों में कुछ ऐसे भी थे जिन्होंने 15 साल पहले तत्कालीन एसपी के साथ मारपीट भी की थी। पीडित परिवार ने बताया कि राजनीतिक दबाव के चलते गोलू, बृजेश सहित कई लोग सादे कपडों में उनके घर पहुंचे। वहीं विरोध करने पर उन्होंने परिवार के कई लोगों को जमकर पीटा। पीडित परिवार ने इसकी शिकायत एसपी से की है। वहीं डॉ अनिल मिश्रा का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। यदि आरोप सही पाए गए तो दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा।