Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

प्रशांत किशोर फिलहाल कांग्रेस में नहीं होंगे शामिल, कहा- आने वाले समय में सभी को बता दिया जाएगा

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने उन अटकलों पर विराम लगा दिया है जिसमें कहा जा रहा था कि वह कांग्रेस का हाथ थाम सकते हैं। उन्होंने साफ कर दिया है कि वह किसी भी पार्टी में फिलहाल नहीं जा रहे हैं। जब वह किसी पार्टी में जाएंगे तो सभी को बता दिया जाएगा। वहीं कांग्रेस सूत्रों की तरफ से कहा जा रहा है कि पीके पार्टी में शामिल होंगे या नहीं ये उन्हें और कांग्रेस नेतृत्व को तय करना है, लेकिन कांग्रेस नेतृत्व ने अनौपचारिक तौर पर पीके से राय मशविरा करना शुरु कर दिया है। जिसकी झलक पार्टी संगठन में होने वाले बदलाव के फैसलों में देखी जा सकती है। इसी कड़ी में पंजाब में नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष विवाद पर शांति हो गई है। वहीं उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत को अगले सीएम का चेहरा घोषित कर उनके मुताबिक टीम का गठन किया जा सकता है। दूसरी तरफ राजस्थान में पायलट और गहलोत के बीच सुलह औऱ राज्य मंत्री मंडल का फेरबदल करने की चर्चा चल रही है। इन सभी मुद्दों के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं की निगाहें यूपी की तरफ होगीं। उत्तराखंड के क्रम में यूपी के अजय कुमार की जगह नए चेहरे को प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाएगा। पार्टी कई बड़े बदलाव के दौर में प्रवेश कर चुकी है। सूत्रों ने बताया गया कि पीके पार्टी में शामिल होगें तो राष्ट्रीय सलाहकार के रूप में अपनी भूमिका निभाएंगे। कांग्रेस के प्लान में पंजाब, उत्तराखंड और मणिपुर की तरह यूपी में कार्यकरणी अध्यक्ष बनाने की तैयारी की जा रही है। राष्ट्रीय स्तर पर भी कांग्रेस फेरबदल कर सकती है, जिनमें ब्राह्मण, दलित, पिछड़ा और एक मुस्लिम को शामिल करने की संभावना बताई है।

Exit mobile version