Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

प्रभावकारी उभरती अर्थव्यवस्थाओं के लिए आवाज बनकर दुनिया के सामने आया

ब्रिक्स सम्मेलन की अध्यक्षता गुरूवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की। पीएम मोदी ने अपने संबोधन मे कहा कि इस समिती की अध्यक्षता करना मेरे लिए और पूरे भारत के लिए गर्व की बात है। आज के इस सम्मेलन के लिए हमारे पास विस्तृत एजेंडा है। बिक्र्स ने पिछले डेढ़ दशक में कई महान उपलबिध्यां हासिल की हैं। आज हम विश्व की उभरती अर्थव्यवस्थओं के लिए प्रभावकारी आवाज हैं। यह मंच उन समस्त विकासशील के प्राथमिकताओं पर ध्यान केन्द्रित किया हुआ हैं।
पीएम मोदी ने यह कहा है कि, ‘हमें यह सुनियोजित करना है कि ब्रिक्स अगले 15वर्षों में और परिणामदायी हो। भारत ने अपनी अध्यक्षता के लिए जो थीम चुना है, वह यही प्राथमिकता दर्शाता है- BRICS at 15; intra-BRICS cooperation for continuity, consolidation and consensus
प्रधानमंत्री ने कहा, ब्रिक्स डिजिटल हेल्थ सम्मेलन का आयोजन हाल ही में हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि ब्रिक्स की 150 से अधिक बैठकें और कार्यक्रम सम्पन किए जा चुके हैं। इनमे से 20 अधिक मंत्री स्तर पर थे। ये सारी बैठके कोविड19-के बावजूद आयोजित की गई।

Exit mobile version