Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

प्रदेश में शुरु होंगे 20 जुलाई से डीएलएड के ऑनलाइन आवेदन

उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में 20 जुलाई से डीएलएड के ऑनलाइन आवेदन शुरु हो जाएगें। सरकारी और निजी कॉलेजों में सरकारी साइड खोल दी जाएगी। प्रदेश के परीक्षा सचिव नियामक प्राधिकारी ने ऑनलाइन की अंतिम तिथि 10 अगस्त रखी है। अभ्यर्थी आवेदन के लिए सरकारी बेवसाइट https://updled.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते है। नियामक प्राधिकारी ने बताया कि डीएलएड मान्यता प्राप्त जिला प्रशिक्षण संस्थानों में एनसीटीआई के द्वारा आवेदन की अनुमति 20 जुलाई के लिए दे दी है। वहीं जानकारी में बताया गया कि आवेदक अभ्यर्थी 11 अगस्त तक ऑनलाइन शुल्क जमा कर सकते है। आवेदन की पूर्ण प्रक्रिया होने के बाद 12 अगस्त तक इसका प्रिंट आउट निकाल सकते है। बता दें कि ऑनलाइन आवेदन के लिए शैक्षिक सार्टीफिकेट, आयु व आवेदन शुल्क चयन का मानक के साथ फॉर्म में दी गई शर्तों पर जरूर ध्यान दें। साइड पर आवेदन अपलोड होने के बाद बदलने का अवसर नहीं मिलेगा। आवेदन प्रक्रिया में अभिलेख और कागजी मिलान करने में सावधानी बरते।

Exit mobile version