Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

पेड़ों के महत्व को लेकर छात्रों ने निकाली जागरूकता रैली

जागरूकता रैली

जागरूकता रैली


पौधारोपण को लेकर कॉलेज के छात्रों ने निकाली रैली

शहर के नॉलेज पार्क स्थित आईआईएमटी कॉलेज ऑफ पॉलीटेक्निक में वृक्षारोपण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए छात्रों ने शहर के अलग-अलग इलाकों में रैली निकाली। इसी के साथ ही कॉलेज परिसर में भी पौधारोपण किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पॉन्डमैन नाम से मशहूर रामवीर तंवर ने जागरूकता रैली को सफल बनाने के लिए कॉलेज में वृक्षारोपण कर पौधों के महत्व के बारे में बताया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पर्यावरण में बढ़ते प्रदूषण की वजह से पौधारोपण की आवश्यकता इन दिनों अधिक हो गई है। पेड़ जीवन-प्रदान करने वाली ऑक्सीजन प्रदान करते हैं जिसके बिना मानव जाति का अस्तित्व असंभव है। अगर पेड़ वाइफाइ सिग्नल देते तो लोग कितने सारे पेड़ लगाते, लेकिन पेड़ ऑक्सीजन का सृजन करते हैं। इसके बाद भी लोग पौधारोपण के प्रति सक्रिय नहीं है। इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि पृथ्वी पर हर दिन जल का स्तर लगातार गिरता जा रहा है। गिरते जल स्तर को रौकने के लिए पौधारोपण के साथ-साथ तालाबों का संरक्षण भी जरूरी है। इस मौके पर कॉलेज ऑफ पॉलीटेक्निक के डॉयरेक्टर प्रो. उमेश कुमार ने पौधारोपण को लेकर अपने विचार रखे। इस मौके पर प्रमोद सजवाण, डॉ. कविता खटाना सहित कॉलेज के अनेक लोग उपस्थित रहे।

Exit mobile version