Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

पेगासस मामला गर्माया तो सुप्रीम कोर्ट ने निकाली 8 दलों की हेकड़ी

संसद में करीब 20 दिनों से पेगासस मामला गर्माता जा रहा है, इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने 8 दलों की हेकड़ी निकालने के लिए जुर्माना लगा दिया है। चुनावी कैंडिडेट का आपराधिक रिकॉर्ड सार्वजनिक नजरिए से न समझने पर सुप्रीम कोर्ट ने सख्ती दिखाई है। आरोप है कि इन 8 दलों ने बिहार चुनाव के मद्देनजर प्रतिनिधियों के क्रिमिनल रिकॉर्ड क सार्वजनिक पालन नहीं किया था। साथ ही कोर्ट ने कहा कि चुनाव में उम्मीदवार घोषित करने से 48 घंटे के अंदर क्रिमिनल रिकॉर्ड पेश किया जाना चाहिए। वहीं 72 घंटे के अंदर चुनाव आयोग को भी इस रिपोर्ट को सौंपनी होगी। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को भाजपा, कांग्रेस, जेडीयू, आरजेडी, एलजेपी और सीपीआई पर एक-एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया। वहीं, एनसीपी और सीपीएम पर पांच-पांच लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। वरिष्ठ एडवोकेट ब्रजेश सिंह ने प्रतिनिधियों के क्रिमिनल रिकॉर्ड साझा न करने के खिलाफ मानहानि का दावा करते हुए दलीलें पेश की थीं। उनका कहना है कि भाजपा और कांग्रेस अपराधियों के शामिल होने का विरोध करते हैं, फिर भी अपराध से लिप्त प्रतिनिधियों को चुनावी मैदान में उतारते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने फरवरी 2020 के फैसले का बदलाव करते हुए नई घोषणा की है। उम्मीदवारों के चयन करने से 48 घंटे के अंदर क्रिमिनल रिकॉर्ड पेश करने के आदेश जारी किए हैं। एडवोकेट ब्रजेश ने नवंबर 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर याचिका पर दलीलें पेश की थीं।

Exit mobile version