पुलिस के हत्थे चढ़ा फरार इनामी बदमाश अरशीद, सेंसर तोड़कर कारों की करता था चोरी

ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना की पुलिस बीती रात चुहडपुर अंडर पास के पास चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक आई20 कार को पुलिस ने रूकने का इशारा किया तो गाड़ी के चालक ने अपनी कार दौड़ा दी। पुलिस ने भी बदमाश को कुछ ही देर में घेर लिया। इस दौरान पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश अरशीद के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश गाजियाबाद के फरीद नगर का रहने वाला है। बीटा-2 थाना से वह वाहन चोरी के मामले में फरार चल रहा था। इसका अपना एक अंतरराज्यीय गैंग है जो कि बड़ी गाडियों पर हाथ साफ करता है। यह कंप्यूटर का जानकार है जो कि सॉफ्टवेयर की मदद से कार के सेंसर को तोड़कर गाडियों उड़ा लेता है। इसके बाद देश के दूसरे राज्यों में बेचने के लिए भेज देता है।
पुलिस ने आगे बताया कि इस गैंग के दूसरे सदस्यों के पास से 10 गाड़ियां राजस्थान के अलग-अलग इलाकों से बरामद हो चुकी हैं। अरशीद नाम के इस बदमाश पर पहले ही कई मुकदमें दर्ज हैं। इसके पास से तमंचा, कारतूस और आई20 कार बरामद हुई है और जिस लेपटॉप से यह गाड़ी चोरी की वारदात को अंजाम देता था उसे भी पुलिस जल्द बरामद कर लेगी। इस गैंग पर पुलिस गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही करेगी।

About Post Author

आप चूक गए होंगे