Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

पीएम मोदी के खिलाफ इंटरनेशल एजेंडा, टाइम्स की रिपोर्ट पर भड़के कई देश

तालिबान के सत्ता में आने के बाद दुनिया काफी प्रभावित हुई है। कहीं इस्लामिक देशों का विभाजन तो कहीं अन्य देशों की रणनीतियां किसी से छिपी नहीं है। मुसलमानों में सिया और सुन्नी समेत हजारा समुदाय का बंटवारा तालिबान सरकार के बाद बखूबी देखा जा सकता है। अक्सर आपने सुना होगा कि सुन्नी मुसलमान का आतंकी कहर सिया औऱ हजारा समुदाय पर पड़ता रहता है। दरअसल हाल ही में टाइम्स मैगजीन ने अलग-अलग देशों के 100 प्रभावशाली नामों की लिस्ट तैयार की है। इसमें पहले नाम पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है। मोदी को हिंदू राष्ट्र का कट्टर नेता बताया गया है। इसके अलावा तालिबान संगठन के सह-संस्थापक मुल्ला बरादर को उदार चेहरा बताया गया है। जानकारी के अनुसार इस लिस्ट का सीधा संपर्क मोदी के यूनाइटेड नेशन को संबोधित करने से जुड़ा है। अक्सर टाइम मैगजीन विवादित लेखनी से सुर्खियों में रहती है। इससे पहले साल 2019 में पीएम मोदी अमेरिका के दौरे पर गए थे, उस समय टाइम्स ने मोदी को इंडियन डिवाइडर इन चीफ बताया था। इससे अंदाजा लगता जा सकता है कि यह सब जान बूझकर पीएम मोदी के खिलाफ इंटरनेशनल एजेंडा बनाने की कोशिश की जा रही है। वहीं मोदी पर मुस्लिम अधिकारों के हनन का आरोप लगाया गया है। माना जा रहा है कि मोदी ने धर्मनिरपेक्ष भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित कर दिया है। साथ ही आरोप लगाया गया है कि मौजूदा सरकार द्वारा पत्रकारों को डराया और धमकाया जा रहा है। तालिबान के उपप्रधानमंत्री बरादर को शांत स्वाभावी नेता बताया गया है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दुनिया के सबसे शक्तिशाली नेता के रूप में उभर कर सामने आए है। इतना ही नहीं वो आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठाने और कई पावर फुल देशों को एकत्रित करने वाले सबसे प्रभावी लीडर के रूप में उभर रहे है। देश ही नहीं मोदी की दुनिया के कई देशों में लोकप्रियता छाई है। दूसरी तरफ शांत नेता कहे जाने वाला बरादर खुंखार आतंकियों में से एक है। पाक की जेल में 8 साल बंद रह चुका है। बरादर का उद्देश्य दुनिया में इस्लामिक राज स्थापित करने का है।

Exit mobile version