Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

पारीछा बांध पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र, लंबे समय से बना है पिकनिक स्पॉट

उत्तर प्रदेश के झांसी स्थित पारीछा बांध पर्यटकों को खूब लुभाता है। बेतवा नदी पर बना यह बांध करोड़ों यूनिट बिजली भी उत्पादित करता है। दूरदराज से पर्यटक यहां घूमने आते हैं। पानी की गड़गड़ाहट पर्यटकों को बहुत आकर्षित करती है। यहां पहुंचने के लिए देश के हर राज्य से साधन आसानी से मिल जायेगे। हवाई यात्रा करने वाले लोग सिंधिया इंटरनेशनल एयरपोर्ट ग्वालियर पहुंच सकते हैं साथ ही रेल मार्ग से झांसी जक्शंन पहुंचकर बस या टैक्सी के सहारे 25 किमी का रास्ता तय कर सकते हैं। वहीं बस की यात्रा सीधा पारीछा तक की जा सकती हैं।
आपको बता दें कि झांसी और कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पारीछा बांध स्थित है। वहीं पर्यटक घूमते हुए झांसी और ओरछा धाम भी पहुंचते है। डिप्टी डायरेक्टर आर के रावत के मुताबिक पारीछा बांध एक बेहतर पर्यटन स्थल है। इसमें वॉटर रेसिंग की व्यवस्था के अलावा घाट बनाये जाएंगे। पर्यटकों के लिए उच्च स्तर का टायलेट, सोलर लाइट, वाहन पार्किंग, पाथ वे, संपर्क मार्ग का निर्माण होगा। इसके अलावा बांध व उसके ऊपर के नजारे को लोग ऊंचाई से देख सकें, इसके लिए वॉच टॉवर भी बनवाया जाएगा। प्रोजेक्ट पर काम राजकीय निर्माण निगम कर रहा है।

Exit mobile version