Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

नोएडा में बरपा वायरल फीवर का कहर, 50 फीसदी बच्चे तेज बुखार से पीड़ित

यूपी में बुखार के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। नोएडा और ग्रेटर नोएडा के अस्पतालों में बुखार के मरीजों की संख्या अचानक से बढ़ गई है। हालांकि, डॉक्टरों का कहना है कि यह बुखार सामान्य वायरल है। डेंगू, मलेरिया की संभावना लगने पर जांच की जा रही है। सभी मरीजों में डेंगू और मलेरिया की पुष्टि नहीं हो रही है। खासकर बच्चों में बुखार की समस्या हो रही है। बुखार से पीड़ित बच्चों में डेंगू, मलेरिया की जांच भी हो रही है। लोगों की सुविधाओं के मद्देनजर गौतमबुद्ध नगर के जिला अस्पताल सहित ब्लॉक स्तर पर बने सीएचसी, पीएचसी में हेल्पडेस्क बनाए गए हैं। इसके अलावा डॉक्टर, नर्स, वार्ड बॉय, सफाई कर्मचारी, फार्मासिस्ट, दवाएं आदि की उचित व्यवस्था की गई है। वहीं, चाइल्ड पीजीआई की कार्यवाहक चिकित्सा निदेशक डॉ. ज्योत्सना मदान ने बताया कि अस्पताल में डेंगू के लिए अलग वॉर्ड तैयार किया गया है। अगर मरीजों की संख्या बढ़ती है तो 100 बेड के कोविड वॉर्ड में भी भर्ती किया जाएगा।

Exit mobile version