Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

निलंबित डीएसपी देवेंदर सिंह के सहयोगी को एनआईए ने दबोचा

राजतिलक शर्मा

आतंकियों के मददगार जम्मू-कश्मीर पुलिस के निलंबित डीएसपी देवेंदर सिंह के सहयोगी नेता को एनआईए ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार पूर्व सरपंच तारिक़ अहमद मीर को छह दिन के रिमांड पर लिया गया है। जम्मू-कश्मीर के निलंबित डीएसपी देवेंदर सिंह को आतंकवादियों को अपनी कार में जम्मू ले जाते समय पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद से उससे लगातार एनआईए पूछताछ में जुटी है। अब देवेंदर सिंह के सहयोगी के तौर पर एक पूर्व सरपंच तारिक अहमद मीर को शोपिया से उसके घर से एनआईए ने गिरफ्तार किया। शोपिया जिले के वाची ग्राम पंचायत का पूर्व सरपंच तारिक साल 2014 में एक बड़ी राजनीति पार्टी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ चुका है। तारिक को गिरफ्तारी करने के बाद छह दिन की रिमांड पर जम्मू ले जाया गया है। यहां एनआईए की टीम उससे पूछताछ कर डीएसपी के उसके संबंधों की जांच करेगी। जानकारी के अनुसार तारिक देवेंदर ने देविंदर सिंह से संबंध को लेकर इंकार कर दिया है। वहीं देवेंदर सिंह के साथ पकड़े गए हिज्बुल आतंकवादी कमांडर नावेद को जानने की बात स्वीकार की है।

Exit mobile version