Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

नागिन झील (ज्वेल इन द् रिंग) की खूबसूरती का मनमोहक दृश्य।

श्रीनगर से करीब 7 किमी की दूरी पर स्थित नागिन झील(ज्वेल इन द् रिंग) पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र हैं। झील की शोभा को देखने के लिए हजारों पर्यटक पहुंते हैं। श्रीनगर की प्रसिद्ध डल झील से 6 किमी की दूरी पर नागिन झील इतनी खूबसूरत है कि लोग इसे देखने के लिए खिचे चले आते हैं। देश-विदेशों से आने वाले पर्यटक श्रीनगर एयरपोर्ट और उधमपुर जम्मू तवी रेलवे स्टेशन पहुंचते हैं। जम्मू-कश्मीर से नागिन झील की दूरी काफी ज्यादा हैं। इसीलिए श्रीनगर से जाना आसान हैं। श्रीनगर और उधमपुर से बस, टैक्सी और कैब की व्यवस्था उपलब्ध है। पर्यटकों को घूमने के लिए अच्छा मौसम जून से अगस्त हैं। इन महीनों में मौसमी तापमान सामान्य रहता हैं। अनुमानित तापमान अधिकतम 15’ C और न्यूनतम 35’ C रहता हैं। यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था हाउस बोट 2 हजार से 6 हजार में उपलब्ध मिल जाती हैं। नजदीकी होटल्स में रूकने के लिए प्रति रात 2 हजार रुपये तक खर्च हो सकते हैं। वहां रुकने के लिए कम पैसों में गेस्ट हाउस के कमरे मिल जाते हैं। एडवेंचरस टूरिस्ट के लिए वॉटर स्पोर्ट्स भी उपलब्ध मिलते हैं। नागिन झील में अधिकांश पर्यटक स्वीमिंग करने जाते हैं। झील में पानी का स्तर कम और स्वच्छ हैं। सूर्य ढलते ही पर्यटक झील की शोभा में मग्न मुग्ध हो जाते हैं। नागिन झील के चारों तरफ घने पेड़ों से झील का दृश अति मनमोहक लगता हैं।

Exit mobile version