नहर पट्टी पर दौड़ाकर युवक की गोली मारकर हत्या, महिला के जालसाज में हुआ विवाद।

कानपुर के अर्मापुर स्थित पनकी नहर की पट्टी पर शुक्रवार देर रात दो युवकों दौड़ाकर गोली मार दी। इस वारदात में एक युवक की मौत हो गई वहीं दूसरा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही कमिश्नर असीम अरुण समेत अन्य पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि घायल युवक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अभी तक की जांच में मामला प्रेम-प्रसंग का लग रहा है। पुलिस के मुताबिक बीती रात धीरज अपने दोस्त शिवम और ब्रिजेश के साथ पनकी नहर के पास शराब पी रहा था। इस दौरान आधा दर्जन लोग आए और दोनों पर हमला बोल दिया। इस मामले में लिस ने आसपास के इलाकों में दबिश देकर पांच संदिग्ध युवकों को उठाया है।