Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

देश में नहीं होगी स्वास्थ्य संसाधनों की कमीः डॉ विनोद कुमार पॉल

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से लड़ने के लिए बनाई गई समिति के अध्यक्ष डॉ. विनोद कुमार पॉल ने देश को भरोसा दिलाते हुए कहा है कि 15 अप्रैल तक हमारा देश कोरोना से लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हो जाएगा। डॉ. पॉल आगे कहा कि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर केंद्र सरकार हर स्तर पर प्रयास कर रही है। आने वाले एक से दो सप्ताह के अंदर कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ने के लिए देश पूरे संसाधन जुटा लेगा। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि चिकित्सा उपकरणों, वेंटिलेटर, बेड, मास्क समेत अन्य जरूरी सामानों के लिए देश की रेमंड सहित कई कंपनियों को जिम्मेदारी दी गई है। केंद्र सरकार पूरी तरह से सजग है, और 4.25-4.50 लाख आइसोलेशन वार्ड वाले बेड की व्यवस्था भी की जा रही है। यह सब अगले 10 दिन में हो जाने की पूरी उम्मीद है। लॉकडाउन समाप्त होने तक भारत कोरोना से जंग के लिए तैयार हो जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि अभी हमारे पास अपनी सामान्य चिकित्सीय जरूरत के हिसाब से या उसके कुछ कम-ज्यादा संसाधन मौजूद हैं, लेकिन 15 अप्रैल तक इसमें कोई कमी नहीं रहेगी। इस महामारी के देश में अचानक दस्तक देने के कारण अचानक बड़े पैमाने पर संसाधन की जरूरत पड़ रही है। घरेलू स्तर पर आपूर्ति के लिए प्रयास भी तेज हो चुके हैं। जल्द ही जमीनी स्तर पर पर इसका असर भी दिखने लगेगा।

Exit mobile version