देश में कोरोना के संक्रिमितों की संख्या 52 हजार के पार, अब तक 1383 लोगों की मौत

सोनाली नौटियाल
देश में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इस समय देश की स्थिति गंभीर लगती है। भारत में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 52,345 तक पहुंच गई हैं जिनमें से 33000 सक्रिय मामले हैं। वहीं 15267 से ज्यादा लोग ठीक हो गए हैं और अस्पताल से घर पहुंच कर सुरक्षित हैं। इन सभी के बीच 1783 लोगों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 3561 नए मामले सामने आए हैं और करीब 84 लोगों की मौत हो गई है।
बता दे कि कोरोना से देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है। यहां 1233 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं। इसके कारण मरीजों की संख्या 16758 के करीब पहुंच गई है। वही 1 दिन में 34 मरीजों की मौत हो गई ।
दिल्ली में कोरोना के 428 नए मामले सामने आए हैं और 74 लोग इससे ठीक हो चुके हैं। अब राजधानी में मरीजों की कुल संख्या 5532 हो गई है जिसमें से 1542 लोग ठीक हो गए हैं और 65 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा गुजरात, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक और पंजाब कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले राज्य हैं।