Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

देश में कोरोना के मामलों में फिर आई तेजी, मुंबई में कोरोना नियमों का उल्लंघन करने पर दर्ज होगी एफआईआर, मास्क पहनना हुआ अनिवार्य

देश में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी और गिरावट आने का सिलसिला जारी है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 13,193 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। कल संक्रमण के 12,881 नए मामले सामने आए थे। वहीं, संक्रमणमुक्त मरीजों की संख्या बढ़कर एक करोड़ छह लाख से ज्यादा हो चुकी है। वहीं महाराष्ट्र में 75 दिनों के अंतराल के बाद कोरोना वायरस संक्रमण के 5,000 से अधिक नए मामले सामने आने के बाद बीएमसी ने नियमों को फिर से सख्त करने का फैसला किया है। बीएमसी प्रमुख इकबाल सिंह चहल ने कहा है कि हम एक बार फिर से उन सोसाइटीज को सील करेंगे, जहां पांच से अधिक पॉजिटिव मामले पाए जाते हैं। इसी के साथ ही यदि क्वारंटीन के नियमों का उल्लंघन करते हुए कोई सड़क पर घूमते मिला तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।

Exit mobile version