देवगढ़ का दशावतार विष्णु मंदिर

मंदिर

मंदिर

यूपी के ललितपुर जिले में देवगढ़ का दशावतार विष्णु मंदिर जैन धर्म का प्रमुख केंद्र है। 1500 वर्ष पुराना विष्णु मंदिर दस स्वरूपों के लिए विश्वविख्यात हैं। पूरे साल पर्यटकों का यहा आना-जाना लगा रहता है। देवगढ़ रेल, सड़क मार्ग से जुड़ा हुआ है। हवाई यात्री ग्वालियर और शिवपुरी एयरपोर्ट पहुंचते हैं। ग्वालियर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरटर्मिनल से 235 किमी की दूरी बस और कार से तय की जासकती है। मध्य प्रदेश के शिवपुरी एयरपोर्ट से भी मंदिर तक पहुंचा जा सकता है। भोपाल एयरपोर्ट से 297 किमी की दूरी बस से आसानी पूर्वक तय की जा सकती हैं। रेल मार्ग में जखलौन स्टेशन पहुंचना पड़ता हैं जो मंदिर से महज 13 किमी दूरी हैं। झांसी से 128 किमी, दतिया से 93 और ललितपुर रेलवे स्टेशन से 33 किमी की दूरी पड़ती हैं। यात्रियों के ठहरने के लिए धर्मशालाएं व गेस्ट हाउस कम पैसों में आसानी से मिल जाते हैं। 5वीं सदी का विख्यात विष्णु मंदिर बेतवा नदी के तट पर स्थापित हैं।

About Post Author

आप चूक गए होंगे