Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

दिल्ली से नोएडा आने वाले वाहन चालकों की शुरू हुई रैंडम कोरोना जांच, लोगों ने किया विरोध

दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन ने अलर्ट हो गया है। इसके लिए दिल्ली से नोएडा आने वाले वाहन चालकों की डीएनडी पर कोरोना रैंडम जांच को शुरू किया गया है। इसके लिए पुलिस बल को भी तैनात किया गया है। जांच खास तौर से 50 से अधिक के लोगों की की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की एक टीम डीएनडी टोल प्लाजा तो दूसरी टीम चिल्ला रेगुलेटर बॉर्डर पर तैनात है। स्थित का जायजा लेने खुद सीएमओ डॉ दीपक ओहरी डीएनडी टोल प्लाजा पर पहुंचे। वाहन चालकों को रोककर पूछताछ करने पर टोल प्लाजा पर वाहनों की लंबी लाईनें लग गई। इस दौरान कई वाहन चालकों ने रैंडम चेकिंग का विरोध भी किया है।

Exit mobile version