Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

दिल्ली में लगा अलगे सोमवार तक लॉकडाउन, ठेकों पर जुटी शराबियों की भीड़

देश में कोरोना की स्थिति लगातार बिगड़ रही है। पिछले 24 घंटे में करीब तीन लाख नए कोरोना संक्रमण के केस आए हैं वहीं कुल पॉजिटिव केस की संख्या डेढ़ करोड़ के पार पहुंच चुकी है। कोरोना वायरस की दूसरी लहर बेकाबू हो चुकी है। कोरोना संक्रमण के मरीजों और कोविड से होने वाली मौतों की संख्या में जारी बेतहाशा वृद्धि ने सभी की चिंता बढ़ा दी है। महामारी का प्रकोप बढ़ने के साथ ही देश में स्वास्थ्य प्रणाली बुरी तरह से चरमरा गई है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रवासी लोगों ने अपने राज्यों की तरफ रूख कर दिया है। वहीं दिल्ली में कोरोना के दैनिक मामलों के बढ़ने का सिलसिला लगातार जारी है। पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 25,462 लोग संक्रमित हुए हैं और 161 लोगों की मौत हुई। चिंता की बात यह है कि संक्रमण दर भी बढ़कर करीब 30 फीसदी हो गई है। कोरोना संकट को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री ने आज लॉकडाउन को आगे बढ़ाने का एक बार फिर निर्णय लिया है। दिल्ली में रात का कर्फ्यू लागू होने के बाद भी स्थिति चिंता में डालने वाली है, क्योंकि यहां पर मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसी को लेकर आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में एक हफ्ते का लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया। इसके तहत आज से अगले सप्ताह सोमवार सुबह तक इसे जारी रखा जाएगा। इस दौरान आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को आने-जाने की परमिशन होगी।

Exit mobile version