Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

दिल्ली में कब्रिस्तान की सात बीघे जमीन भरी, शवों का बढ़ रहा है ग्राफ

दिल्ली में कोरोना की चौथी लहर में आंकड़े बढ़ने लगे हैं। सूबे की सरकार ने पहले पांच बीघे जमीन कब्रिस्तान के लिए निर्धारित की थी वो जमीन पिछले सप्ताह भर चुकी है, जिसके बाद दो बीघे अतिरिक्त जमीन दी गई। आपको बता दें कि, पिछले एक दिन में 100 से अधिक मृत्यु हुई थीं। संक्रमण से हुई मौतों की वजह से दो बीघे जमीन भर चुकी है। कोरोना के दौरान दिल्ली के सभी कब्रिस्तान की जमीन 80 फीसदी भर चुकी हैं। 10 दिनों में करीब 70 शवों को दफनाया जा रहा हैं। कब्रिस्तान कर्मी मोहम्मद शमीम के मुताबिक अब सिर्फ 150 शवों को दफनाने की जगह बची है। उनका कहना है कि, सरकार ने पीपीई किट नहीं दी, अपनी जान को जोखिम में डालकर अंतिम संस्कार कर रहे हैं। शवों के बढ़ते ग्राफ के कारण सरकार ने कर्मचारियों की संख्या बढ़ाकर 70 कर दी है। अब रात 10 बजे तक शवों को दफनाया जा सकेगा।

Exit mobile version