दिल्ली-नोएडा के बीच चरमराई यातायात व्यवस्था, डीएनडी और कालिंदी कुंज पर भारी जाम

दिल्ली में कल किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के बाद दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था बेहद सख्त कर दी गई है। दिल्ली पुलिस हेडक्वाटर में दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव समेत तमाम सीनियर अफसर कल की हिंसा को लेकर हाई लेवल मीटिंग की। कल की घटना के बाद दिल्ली से नोएडा के बीच यातायात रूट को बदला गया है। जिसके कारण डीएनडी टोल प्लाजा पर भी बड़ी संख्या में गाड़ियों के इकट्टठा होने से भीषण जाम लगा गया। कालिंदी कुंज पर लेन बंद होने के चलते कुंज के चलते महामाया फ्लाई ओवर तक वाहनों की लंबी लाइन लगी हुई है। दोनों ही रूट पर पुलिस यातायात को सामान्य बनाने में लगी हुई है।