तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर सदन में हंगामा, विपक्ष की बजट सत्र को स्थगित करने की मांग

देश में पैट्रोल और डीजल की बढ़ती हुई कीमतों की गूंज सड़क से लेकर संसद तक सुनाई दे रही है। बजट सत्र के दूसरे चरण की शुरूआत में विपक्षी पार्टियों ने सदन में पेट्रोल-डीजल के बढ़ती महंगाई पर चर्चा और बजट सत्र को स्थगित करने की मांग की। इस दौरान कांग्रेस सांसदों की तरफ से सदन में जमकर नारेबाजी की। वहीं संसद की कार्यवाही के दौरान कुछ महिला सांसदों ने महिलाओं के लिए 50 फीसदी आरक्षण की मांग की और कई महिला सांसदों ने इसका समर्थन किया। विपक्ष के हंगामें को देखते हुए सभापति एम वेंकैया नायडू ने कहा कि मैं सत्र के पहले दिन ही कोई कठोर कार्रवाई नहीं करना चाहता।