Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

तकनीकी विश्वविद्यालयों में होगी ऑनलाइन परिक्षा, तैयारी करने के दिए आदेश

उत्तर प्रदेश सरकार ने इंजीनियरिंग अंतिम वर्ष की परीक्षाओं को जुलाई के तीसरे सप्ताह में करवाने का प्रस्ताव रखा। सोमवार को इस पर निर्णय किया जाएगा। तकनीकी शिक्षा सचिव आलोक कुमार ने बताया कि तकनीकी छात्रों में प्रथम, द्वितीय और अंतिम वर्ष की परीक्षा ऑनलाइन सम्पन्न होने की संभावना है। साथ ही उनका मानना है कि ऑनलाइन मोड़ में होने वाली परीक्षाएं बहुविकल्पीय प्रश्नावली से की जाएगी। इस आदेश में डॉ एपीजे अब्दुल कलाम विश्वविद्यालय, लखनऊ एचबीटीयू, कानपुर एमएमएमबीटीयू और गोरखपुर विश्वविद्यालय शामिल हैं। इस परीक्षा में अनोखा सॉफ्टवेयर डिजाइन किया जा रहा है जो न्यूनतम कनेक्टिविटी वाले स्मार्ट फोन, टेबलेट, लैपटॉप और डेस्कटॉप में काम करेगा। कुमार का कहना है कि छात्र घर से भी परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। इस परीक्षा का लाभ 4 लाख से अधिक छात्रों को होगा। संस्थानों व कॉलेजों में बीटेक, बीफार्मा, बीआर्क आदि पाठ्यक्रमों में करीब ढ़ाई लाख से अधिक विद्यार्थी हैं। वहीं 1372 पॉलीटेक्निक संस्थानों में डिप्लोमा पाठ्यक्रमों की पढ़ाई करने वाले करीब दो लाख विद्यार्थी हैं। सभी संस्थानों को ऑनलाइन परीक्षा की तैयारी करने के निर्देश दिए गए है।

Exit mobile version