Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

डॉ रामशंकर को मिला ‘विज्ञान प्रोत्साहन सम्मान’

उत्तर प्रदेश सरकार के मिशन प्रेरणा के तहत रविवार को देश के जाने-माने मीडिया शोध शिक्षक डॉ रामशंकर को ग्रेटर नोएडा स्थित आईआईएमटी ग्रुप ऑफ कालेजेस में ‘विज्ञान प्रोत्साहन सम्मान’ प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि रहे दादरी विधायक तेजपाल नागर और आईआईएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेजेस के प्रबंध निदेशक मयंक अग्रवाल ने दीप प्रज्लवित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। यह सम्मान विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, गाजियाबाद के क्षेत्रीय वैज्ञानिक अधिकारी डॉ सुरेश चंद्र शर्मा एवं विज्ञान प्रसार संगठन एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार की परियोजना अधिकारी डॉ इरफाना बेगम के कर कमलों द्वारा प्रदान किया गया। डॉ रामशंकर को सम्मान स्वरूप प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। समारोह का आयोजन अभिनव प्रयोग विज्ञान क्लब, गौतम बुद्ध नगर द्वारा आईआईएमटी इंस्टीट्यूट सभागार, ग्रेटर नोएडा, गौतम बुद्ध नगर में किया गया था। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यह सम्मान राष्ट्रीय शैक्षिक कार्यक्रमों, संगोष्ठियों, कार्यशाला, विज्ञान शिक्षण, शोध एवं नवाचार के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान एवं समर्पित सहयोग हेतु प्रदान किया जाता है। डॉ रामशंकर को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय शैक्षिक गतिविधियों में शोध एवं नवाचार हेतु सम्मानित करने का निर्णय किया था। 28 फरवरी, 2021 को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय शैक्षिक कार्यशाला एवं विज्ञान प्रोत्साहन सम्मान समारोह का सारस्वत अनुष्ठान का आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि डॉ रामशंकर ने शोध एवं नवाचार के क्षेत्र में विशिष्ट भूमिका निभाते हुये अब तक लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय शोध पत्र लिखे हैं। आपकी ‘भारतीय सामाजिक व्यवस्था एवं वैकल्पिक मीडिया’ नामक चर्चित एवं शोध परक पुस्तक काफी लोकप्रिय रही है। आपने दो दर्जन से अधिक अंतर्राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय कोंफेरेंस, सेमिनार, कार्यशाला में शोध पत्र वाचन किया है। आपने कई राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय कोंफेरेंस, सेमिनार, कार्यशाला का आयोजन किया है। रामशंकर ने इस सम्मान को गुरुजन, माता-पिता-बड़े भाई, मित्र एवं हृदय संगिनी के असीम प्रेम एवं आशीष का प्रतिफल माना है।

Exit mobile version