Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

डॉ.ए.पी.जे. अब्दुल कलाम युवा वैज्ञानिक प्रतियोगिता का परिणाम घोषित

ग्रेटर नोएडा शहर के नॉलेज पार्क स्थित आईआईएमटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, के इनोवेशन सेल और आईआईएमटी यूनिवर्सिटी, मेरठ ने संयुक्त रूप से राष्ट्रीय स्तर पर “डॉ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम युवा वैज्ञानिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता परीक्षा को एमओई आईआईसी भारत सरकार के सहयोग से संपन्न कराया गया। प्रतियोगिता परिक्षा को दो चरणों में ऑनलाइन कराया गया। जिसमें 10वीं, 11वीं, 12वीं में पढ़ रहे और 12वीं कक्षा पास कर चुके छात्र और छात्राओं ने भाग लिया। कॉलेज के प्रवक्ता राजतिलक शर्मा ने बताया कि परीक्षा का उद्देश्य टेक्नोलॉजी इनोवेशन क्षेत्र में होनहार छात्रों की खोज करना। परीक्षा में तर्कसंगत और समसामयिक प्रश्नों पर सवाल पूछे गए। 1 अगस्त को हुई प्रथम चरण परीक्षा के लिए देश भर से लगभग 5000 छात्रों ने भाग लिया जिसमें से 672 प्रतियोगी दूसरे चरण में पहुंचे। दूसरे चरण के लिए परीक्षा 8 अगस्त को कराई गई। जिसका परिणाम बुधवार को घोषित किया गया। जिसमें सेंट एनीस सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जोधपुर, राजस्थान 12वीं के छात्र युवराज सरन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसे इनाम के तौर पर एक लेपटॉप दिया जाएगा वहीं सेंट्रल एकेडमी जोधपुर 10 वीं के छात्र अरूणा चौधरी और 12वीं कक्षा विद्याज्ञान स्कूल, बुलंदशहर के हर्ष रावत ने संयुक्त रूप से सेकेंड़ स्थान प्राप्त किया। इन दोनों को स्मार्ट फोन विजेता के रूप में दिया जाएगा। इसी के साथ ही छह अन्य छात्रों ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

Exit mobile version