Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

टेस्ट क्रिकेट ना खेलने की खबरों को भुवनेश्वर ने नकारा, ट्वीट कर बताया सच

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजलैंड के बीच 18 जून से इंग्लैंड के साउथैंप्टन में खेला जाएगा। इसके बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मुकाबलों की सीरीज खेलेगी। इंग्लैंड के खिलाफ इस दौरे पर भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को शामिल नहीं किया गया है। ऐसे में इंग्लैंड के दौरे पर उनका टीम में चयन ना होने को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी कि भुवनेश्वर टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना चाहते हैं, लेकिन भुवनेश्वर ने ऐसी सभी खबरों को सिरे से नकार दिया है। भुवनेश्वर ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके कहा,”मेरे बारे में बहुत सी खबरें आ रही हैं कि मैं टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना चाहता हूं लेकिन ये सारी खबरे गलत हैं। मैं यह साफ कर देना चाहता हूं की मैं हमेशा तीनों फॉर्मेट्स में खेलने के लिए तैयार रहता हूं इसीलिए इस प्रकार की कोई भी गलत खबरें ना फैलाएं।
भुवनेश्वर कुमार के टेस्ट करियर पर नजर डालें तो उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। भुवनेश्वर ने अब तक 21 टेस्ट मुकाबलों में 63 विकेट लिए हैं। अपनी बॉलिंग के साथ बल्लेबाजों को चकमा देने वाले भुवनेश्वर ने बल्लेबाजी में भी कमाल करके दिखाया है। उन्होंने 29 पारियों में 22.08 के औसत से 552 रन बनाए हैं जिसमें 3 अर्धशतक भी शामिल हैं।

Exit mobile version