Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

टीएमसी और बीजेपी के बीच जुबानी जंग तेज, योगी- बोले ममता जय श्रीराम के नारे से चिढ़ती हैं

पश्चिम बंगाल में टीएमसी और बीजेपी के नेता धुआंधार चुनाव प्रचार कर रहे हैं। मतदाताओं को लुभाने के लिए दोनों तरफ से एंडी-चोटी का जोर लगाया जा रहा है। इसी कड़ी में बीजेपी के स्टार प्रचारक और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पुरुलिया में एक रैली के दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि टीएमसी के गुंडे कानून को नहीं मानते हैं। दो मई के बाद ममता की राज्य में से विदाई तय है। हमारी सरकार आने पर टीएमसी के गुंडो को चुनचुन कर सजा दी जाएगी। योगी यहीं ही नहीं रूके उन्होंने ममता और कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि दीदी जय श्रीराम के नारे से चिढ़ती है तो वहीं राहुल गांधी भी मंदिर में मत्था टेकते नजर आ रहे हैं। जिन्हें मंदिर में बैठना तक नहीं आता। इसी के साथ ही उन्होंने आज कल दीदी मंदिर में चंडी का पाठ कर रही हैं।
दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल की सीएम व्हील चेयर पर बैठकर प्रचार कर रही हैं। आज उन्होंने बांकुरा में रैली के दौरान मंच पर दुर्गा का पाठ किया। इसके बाद बनर्जी ने पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी चोट लगने के बावजूद चुनावी मैदान में हैं। वे व्हील चेयर पर बैठकर प्रचार कर रही हैं। ममता बनर्जी ने मंगलवार को बांकुरा में चुनावी सभा की। बांकुरा में ममता बनर्जी ने मंच पर दुर्गा पाठ किया जो हमसे टकराएगा, चूर-चूर हो जाएगा। इसी के साथ ही ममता बनर्जी ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वह लोगों को पैसे देकर रैली में लेकर आ रही है। इन्हीं सब को देखते हुए कहा जा सकता है कि बीजेपी अपनी नईया को श्री राम के नाम पर आगे ले जा रही है तो ममता बनर्जी मां के सहारे मतदाताओं को अपनी तरफ खीचने की कोशिश कर रही है।

Exit mobile version