Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

झारखंड बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षाओं के लिए तैयारी शुरू, 9 मार्च से लेकर 26 मार्च तक होंगे पेपर

कोरोना के कारण छात्रों को पिछले साल मार्च से लेकर अभी तक पठन-पाठन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि अधिकतर राज्यों में स्कूल और कॉलेज को खोला जा रहा है। इस बार के सत्र में देरी न हो उसके लिए कई शिक्षण संस्थानों के साथ-साथ झारखंड़ एकेडमिक काउंसिल की तरफ से भी तैयारियां की जा रही है। झारखंड में साल 2021 को होने वाली मैट्रिक और इंटर परीक्षा को लेकर तिथि घोषित कर दी गई है. 9 मार्च से मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शुरू होंगी, जो कि 26 मार्च तक चलेगी। इसके लिए परीक्षा केंद्र संचालकों को जल्द से जल्द परीक्षा केंद्र को दुरुस्त करने का निर्देश दिया है। परीक्षा केंद्रों पर नकल रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरों को इंस्टॉल करने का निर्देश दिया गया है। बता दें कि इस बार 60 फीसदी सिलेबस के तहत ही परीक्षाएं ली जाएंगी और इसी के तहत परीक्षार्थियों को परीक्षा की तैयारी भी कराई जा रही है.

Exit mobile version