Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

जानवरों से इंसानों में नहीं फैलता कोरोना वायरस, नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने दी जानकारी

काफी दिनों से जनता में यह अफवाह फैली हुई थी कि कोरोनावायरस जानवरों से इंसानों में फैल रहा है। बुधवार को सरकार की तरफ से इस दावे को सिरे से नकारते हुए स्पष्ट कर दिया गया कि कोरोना वायरस जानवरों के जरिये नहीं, बल्कि इंसान से इंसान में ही फैलता है। नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि कोरोना वायरस जानवरों से नहीं फैल रहा है। इसका केवल इंसान से इंसान में ही प्रसार हो रहा है।
नीति आयोग के सदस्य पॉल ने यह भी बताया कि टीका लगाने के बाद शरीर में दर्द या बुखार आना जरूरी नहीं। अगर वैक्सीन लेने के बाद किसी में इस तरह के लक्षण नजर नहीं आते हैं तो यह सामान्य है और व्यक्ति पहले की तरह अपना काम कर सकता है।
डॉ. पॉल ने कहा कि कोरोना वायरस के बदलते स्वरूप के खिलाफ भी हमें पहले की तरह ही सचेत रहना होगा। हमें मास्क पहनना है, दो गज की दूरी बनाए रखनी है, स्वच्छता का ध्यान रखना है, बेवजह आवागमन और मीटिंग से बचना और ज्यादा से ज्यादा समय घर में रहना है।

Exit mobile version