Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

चित्रकूट जेल हत्या कांड की जांच रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, हाई सिक्योरिटी के बाद भी रचा गया खूनी खेल

चित्रकूट जनपद कारागार में हत्याकांड की जांच रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। जानकारी में बताया गया कि जेल के अंदर सभी सीसीटीवी कैमरे बंद थे जिसकी कई बार शिकायत भी की गई। बता दें कि जेल में पर्याप्त सुरक्षा कर्मी भी मौजूद नहीं थे। यह बात सीएम द्वारा गठित तीन सदस्यीय जांच टीम की रिपोर्ट से उजागर हुई है। टीम में मंडल के कमिश्नर दिनेश कुमार सिंह, आईजी के. सत्यनारायण और डीआईजी जेल संजीव त्रिपाठी शामिल हैं। टीम ने दो बार जेल का दौरा कर 25 लोगों से पूछताछ की। इसके बाद शुक्रवार की देर रात को चार पेज की रिपोर्ट शासन को भेजी। रिपोर्ट में जेल परिसर में सुरक्षाकर्मियों की कमी का भी जिक्र किया गया है। कई जेल के अधिकारी लगातार अवकाश पर चल रहे हैं। जेल में हाई सिक्योरिटी जैसी बात सामने नहीं आ रही। जांच टीम से कारागार के कर्मचारी व अधिकारी एक दूसरे पर लापरवाही का आरोप लगाने लगे। फिलहाल जांच जारी है, जैसे ही पता चलेगा तो रिपोर्ट के आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जेल अधीक्षक श्रीप्रकाश त्रिपाठी, जेलर महेंद्र पाल, हेड वार्डर संजय खरे, वार्डर हरीशंकर राम और एक पीएसी जवान को निलंबित कर दिया गया है।

Exit mobile version