Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

घर वालों ने छुड़वाई पढ़ाई तो युवती ने झूठ से रच दी मारे जाने की दास्तां

राजस्थान के अलवर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक 18 वर्षीय लड़की ने पढ़ाई को जारी रखने लिए झूठ का सहारा लिया। दरअसल परिजनों ने पढ़ाई पर प्रतिबंध लगाकर लड़की को घर का काम-काज करने में लगा दिया। युवती के पास कोई ऑप्शन नहीं दिखा तो वो गायब हो गई। झूठ में युवती ने एक ऐसी कहानी तैयार कि जिसे सुनकर आप हैरत में पड़ जाएंगे। उसने तेंदुए द्वारा उठा ले जाने की झूठी कहानी रच दी। लड़की के गायब होने पर परिजनों ने पुलिस का सहारा लेकर तलाश शुरू कर दी। दो दिन पहले अलवर के बस स्टैंड से पुलिस ने लड़की को बरामद कर लिया है। पुलिस पूछ-ताछ में बताया गया कि परिजनों ने उसकी पढ़ाई पर रोक लगा दी थी, साथ ही उसे 10वीं कक्षा के बाद घर के काम-काज की जिम्मेदारी सौंप दी। इसी की वजह से उसने झूठ का सहारा लिया। दरअसल उसने अपने को तेंदुए द्वारा उठा ले जाने की कहानी रची। इससे परिजन परेशान हो गए। युवती को ढूंढने के लिए जंगल में ड्रोन और स्क्वॉड की टीमों ने सर्च अभियान भी चलाया। उसने बताया कि बुधवार को शौच के बहाने बाहर निकली थी वहीं से गायब हो गई। इससे पहले उसने छोटी बहन को समझा-बुझाकर घर पर भेजा था। उल्लेखनीय है, लड़की के 4 बहनें और 2 भाई है। उसमें ये लड़की सबसे बड़ी है। बड़ा परिवार व आर्थिक समस्या के कारण उसकी पढ़ाई पर रोक लगा दी गई। बड़ी होने की वजह से घर का काम-काज का भार सौंप दिया गया था। उसने बताया कि बुधवार को घर से बाहर निकली जिसके बाद अपरचित वाहन में लिफ्ट लेकर बानसूर पहुंची। वहां से खैरथल, रेवाड़ी होते हुए अलवर पहुंच गई। रात वहीं बस स्टैंड पर गुजारी। अगली सुबह पुलिस मिल गई। पिता ने कहा कि बेटी के गायब होने पर परिवार में हलचल बढ़ गई थी। उसके मिलने के बाद परिवार में राहत हुई है। बेटी पढ़ना चाहती है उसे पढ़ाया जाएगा। गौरतलब है, 2020 में लड़की ने 10वीं कक्षा उत्तीर्ण की थी। इसके आगे उसका एडमिशन नहीं करवाया गया। 14 सितंबर को पुलिस के पास गायब होने की सूचना पहुंची थी। जिसके बाद ड्रोन और स्क्वॉड की टीमों द्वारा खोज जारी कर दी गई थी। काफी तलाश के बाद नतीजा यहीं निकला कि लड़की का जंगल में कोई सुराग नहीं मिला। उधर पुलिस ने अलवर के बस स्टैंड पर लड़की को बरामद कर लिया है। फिलहाल परिवार की ओर से उसकी पढ़ाई आगे भी जारी रखवाने की बात कही जा रही है।

Exit mobile version