Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स कंपनी ने बनाई कोरोना की कारगर दवा, 130 रूपये में मिलेगी एक टैबलेट

देश में कोरोना के मामले लगातार काफी तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। देश और दुनियां में इसके इलाज के लिए दिन-रात शोध हो रहे है। लेकिन अभी तक कोरोना के लिए कोई दवाई नहीं बन पाई है। वहीं अब ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स ने कोरोना को मात देने के लिए दवा को इजाद कर लिया है। कंपनी की तरफ से कहा गया है कि क्लिनिकल परीक्षणों में फैबिफ्लू ने कोरोना वायरस के हल्के संक्रमण से पीड़ित मरीजों पर काफी अच्छे नतीजे दिखाए है। यह एक खाने वाली दवा होगी। कंपनी ने कहा है कि उसे भारतीय औषधि महानियंत्रक की तरफ से इस दवा के विनिर्माण और विपणन के लिए मंजूरी मिल गई है। अब कंपनी सरकार और चिकित्सा समुदाय के साथ मिलकर काम करेगी ताकि देशभर में मरीजों को यह दवा आसानी से उपलब्ध हो सके। यह दवा चिकित्सक की सलाह पर 103 रुपये प्रति टैबलेट के दाम पर मिलेगी। पहले दिन इसकी 1800 एमजी की दो खुराक लेनी होगी। उसके बाद 14 दिन तक 800 एमजी की दो खुराक लेनी होगी। ग्लेनमार्क फार्मा ने कहा कि मामूली संक्रमण वाले ऐसे मरीज जो मधुमेह या दिल की बीमारी से पीड़ित हैं, उन्हें भी यह दवा दी जा सकती है।

Exit mobile version