Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

गौतम अडानी को हुआ 37 हजार करोड़ नुकसान, अब एशिया के तीसरे नंबर के अमीर आदमी

इन दिनों अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी के सितारे उनका साथ नहीं दे रहे हैं। अडाणी ग्रुप के स्टॉक्स, अडाणी इंटरप्राइजेज, अडाणी पावर, एटीजीए, अडाणी ट्रांसमिशन, अडाणी पोर्ट्स और अडाणी ग्रीन में से कइयों में आज भी भारी गिरावट हुई है। फोर्ब्स रियल टाइम बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक सुबह 9:40 बजे तक उन्हें 5 अरब डॉलर (करीब 3,7000 करोड़ रुपये) का झटका लग चुका था। अब एशिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स नहीं रहे, बल्कि वो अब इस सूची में तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। बता दें गौतम अडाणी की नेटवर्थ बीते चार दिन में ही लगभग 12.2 अरब डॉलर यानी करीब 90 हजार करोड़ रुपये घट गई थी । फोर्ब्स के रियल टाइम नेटवर्थ पर अडाणी की नेटवर्थ शुक्रवार को गिरकर 61.3 अरब डॉलर रह गई। वहीं, 11 जून यानी शुक्रवार को बाजार बंद होने पर गौतम अडाणी की नेटवर्थ 74.9 अरब डॉलर थी। हालांकि, उसके बाद नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड द्वारा तीन विदेशी फंड्स के अकाउंट्स फ्रीज करने की खबर आई थी जिसे कंपनी ने खंडन किया था, लेकिन उसके बाद से कंपनी के शेयरों में गिरावट का दौर जारी है, जिसके चलते गौतम अडाणी को सिर्फ चार दिन में 90 हजार करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान उठाना पड़ा है। फोर्ब्स रियल टाइम बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक गौतम अडाणी दुनिया की अमीरों की लिस्ट में अब 19वें स्थान पर हैं, जबकि चीन के झोंग 15 वें स्थान पर।

Exit mobile version