Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

गुरू पूर्णिमा पर राष्ट्रपति और पीएम मोदी समेत कई दिग्गजों ने दी बधाई

गुरू पूर्णिमा के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने देश को संबोधित करते हुए सभी शिक्षकों को बधाई दी। पीएम ने कहा कि भगवान बुद्ध में पूरा विश्व आस्था रखता है। पूर्णिमा को ज्ञान और विवेक का पर्व माना जाता है। उन्होनें आगे कहा, संस्कार की गरिमा को प्रज्वलित करने में ज्ञान की प्रमुख भूमिका रहती है। बता दें, पीएम ने देश को ट्वीट करके भी गुरु पूर्णिमा की बधाई दी।
उन्होनें लिखा, धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस और आषाढ़ पूर्णिमा की बहुत बहुत शुभकामनाएं।
गौरतलब है, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस मौके पर बोधि वृक्ष का पौधा लगवाया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री जीकृष्ण रेड्डी और मिनाक्षी लेखी मौजूद थीं।
वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट करते हुए सभी गुरुजनों का आभार व्यक्त किया। शाह ने ट्वीट कर लिखा, गुरू एक शिक्षक के साथ अच्छे मार्गदर्शक भी होते है, जो हर मुश्किल में मार्गदर्शन देते है। पौराणिक कथाओं में गुरू को एक श्लोक में संदर्भित किया है, “गुरुर ब्रम्हा गुरुर बिष्णु गुरुर देवो महेश्वर:, गुरु: साक्षात्परब्रम्ह तस्मै श्री गुरवे नम:।

Exit mobile version