Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

गर्मियों में ड्राई हो जाते हैं होंठ, रखें खास ख्याल

गर्मियों की वजह से होंठों पर जितनी ज्यादा ड्राई स्किन जमा हो जाती है वो उतने ही ज्यादा सफेद देखने लगते हैं। होठों का नैचुरल रंग चला जाता हैं चेहरे के साथ-साथ होंठों को खूबसूरत बनाना भी बहुत जरूरी है। इसके लिए होंठों की सही देखभाल करनी पड़ती है। होंठों की खूबसूरती बढ़ाने के कई तरीके हो सकते हैं, लेकिन सबसे जरूरी ये है कि सर्दियों के अलावा गर्मियों में भी होंठों का ख्याल रखा जाए। सुर्ख लाल होंठ हर मौसम में ही अच्छे लगते हैं और कुछ टिप्स की मदद से आप बड़ी ही आसानी से अपने होंठों का ख्याल रख सकते हैं। इन टिप्स की मदद से होंठों की रंगत भी सुधरेगी और लिपस्टिक लगाने पर यह अच्छी भी लगेगी। इसको यूज करने से पहले जरूरी है कि आप होंठों की ड्राई स्किन को हटा दें। होंठों पर जितनी ज्यादा ड्राई स्किन जमा होगी आपके होंठ उतने ही ज्यादा सफेद दिखेंगे और नैचुरल रंग खोता जाएगा। इसके लिए उन्हें एक्सफोलिएट करना बहुत जरूरी हैं।

इसके बनाने के लिए 1 छोटी चम्मच शहद के साथ 1 छोटी चम्मच शक्कर मिलाएं। अगर आपके पास शहद नहीं है तो आप ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इस मिक्सचर को होंठों पर थोड़ा सा घिसें और ध्यान रखें कि बहुत ज्यादा फोर्स न लगाएं नहीं तो नुकसान हो सकता है। इसे हल्के हाथों से सर्कुलर मोशन में लगाए और फिर थोड़ी देर बाद होंठों को पानी से धो लें। आप होंठों पर थोड़ा सा पिपरमिंट ऑयल भी लगा सकते हैं। ऐसा करने से होंठ थोड़े फुल लगेंगे। ध्यान रहे कि पिपरमिंट ऑयल ज्यादा न लगाएं वर्ना ये खतरनाक साबित हो सकता है।

Exit mobile version