Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

गंगे च यमुने प्रकृति संरक्षण यात्रा का ग्रेटर नोएडा में स्वागत, दादरी विधायक बोले- गंगा को रखना होगा साफ

भारतीय जनता पार्टी जनपद गौतमबुद्ध नगर के कार्यकर्ताओं ने गंगे च यमुने प्रकृति संरक्षण यात्रा के आगमन पर एक परी चौक पर दादरी विधायक मास्टर तेजपाल नागर के नेतृत्व में यात्रा का स्वागत किया गया उसके बाद वाईएमसीए गोल चक्कर पर जिला अध्यक्ष विजय भाटी के नेतृत्व में भी यात्रा का भव्य पुष्प वर्षा करके यात्रा का भव्य स्वागत किया गया जिसमें भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता राष्ट्रीय स्वयं सेवक एवं हिंदूवादी संगठन के अनेक लोगों ने यात्रा के अवसर पर साधु संतों का फूल मालाएँ पहनाकर स्वागत किया गया है यात्रा स्वागत के दौरान जिला अध्यक्ष विजय भाटी ने कहा कि जल, जंगल, ज़मीन, जानवर और जन को बचाने के लिए गंगा यमुना को हमें स्वच्छ रखना होगा।दादरी विधायक तेज पाल नागर ने कहा कि गंगा में बढ़ता प्रदूषण गंगा जी के लिए बड़ा संकट है कि गंगा के जल में प्राणवायु आक्सीजन की मात्रा बनाए रखने की क्षमता है इस से महामारियां होने की संभावना कम हो जाती है लेकिन गंगा तट पर बसे औद्योगिक नगरों के नालों और अन्य कई प्रकार की गतिविधियों से गंगा में बढ़ता प्रदूषण चिंता का विषय है। यात्रा के दौरान साधु संतों ने आए हुए भद्रजनों को गंगा व यमुना की स्वच्छता के लिए शपथ दिलायी संस्कार यात्रा के स्वागत के दौरान मुख्य रूप से जिला महामंत्री दीपक भारद्वाज, अमित चौधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष रक़म सिंह भाटी, मुकेश नागर, आनंद भाटी, मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य, सतपाल शर्मा, सचिन शर्मा, गुरूदेव भाटी, महेश शर्मा, रबी भदौरिया, मनोज भाटी, मनोज प्रधान, बिना शुक्ला, श्यामवीर भाटी, जितेंद्र सेन, पवन त्यागी, सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version