Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

क्लब हाउस चैट में बोले दिग्विजय सिंह, कहा हमारी सत्ता आई तो धारा-370 को करेंगे बहाल, बीजेपी बोली पाकिस्तान कांग्रेस का पहला प्यार

अब तक के इतिहास में अपने सबसे खराब दौर से गुजर रही कांग्रेस को लगातार बीजेपी झटके पर झटके दे रही है। पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को लेकर कांग्रेस के कई नेता सवाल उठाते हुए पंजे के साथ छोड़ चुके हैं। अपने बयानों के लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह एक बार फिर जम्मू-कश्मीर पर बयान देकर खुद को और पार्टी को कटघरे में खड़ा कर विवाद पैदा कर दिया है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी ने उन पर हमले शुरू कर दिए हैं। दरअसल बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह का एक ऑडियो जारी किया है. ये ऑडियो क्लबहाउस चैट का है जिसमें दिग्विजय सिंह अनुच्छेद-370 पर बात कर रहे हैं। इस ऑडियो में दिग्विजय ये कहते सुनाई दे रहे हैं कि अगर कांग्रेस सत्ता में वापस आती है तो 370 हटाने के फैसले पर दोबारा विचार किया जाएगा। वहीं सोशल पर यह मुद्दा गरमा गया है। सोशल मीडिया पर ये मुद्दा गरमा गया है। एक मिनट से ज्यादा के इस ऑडियों में कथित रूप से दिग्विजय सिंह की आवाज को सुना जा सकता है जिसमें वह अग्रेजी भाषा में बोल रहे हैं-
इस ऑडियो के आने के बाद बीजीपी लगातार कांग्रेस पार्टी पर सवाल उठा रही हैं। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा है कि पाकिस्तान कांग्रेस का पहला प्यार है. दिग्विजय सिंह ने राहुल गांधी का मैसेज पाकिस्तान तक पहुंचा दिया. कश्मीर को हथियाने में कांग्रेस पाकिस्तान की मदद करेगी। वहीं केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने भी कांग्रेस को देश भक्ति का पाठ पढ़ाते हुए कहा है कि कांग्रेस को सरकार के 370 के फैसले पर सहमत होना चाहिए था। साथ ही केन्द्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री ने कहा कि इंसानियत की मौत उस दिन हुई जब हिंसा भड़काने वालों ने अपने बच्चों को विदेश भेजा और आम लोगों के बच्चों को पत्थर दिए. कश्मीरियत उस दिन मरी जब लाखों कश्मीरी पंडितों को रातों-रात घाटी से भगा दिया गया। उन्होंने आगे कहा कि आज भी कश्मीरी पंडितों की हत्या लगातार हो रही हैं। कांग्रेस नेता को हमारे कश्मीरी भाइयों को भड़काने की बजाय कश्मीरियों से वतनपरस्ती का पाठ सीखना चाहिए ।

Exit mobile version