Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

क्या है सीएम योगी की दिनचर्या, कैसे बीता है उनका दिन

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की छवी एक कट्टर हिंदू की है। मुख्यमंत्री बनने से पहले वह गोरखपुर से कई बार सांसद रहे हैं। यहां पर वह गोरखनाथ मंदिर के महंत भी है। योगी के बचपन का नाम अजय सिंह विष्ट हैं। उनके दिनचर्या में योग साधना, गौ सेवा और शाकाहारी पौष्टिक आहार शामिल हैं। खान-पान की बात की जाए तो वो सुबह 6-7 बजे नाश्ते में दलिया, गाय का दूध, पपीता, उबले चना, मूंग के साथ एक गिलास दूध व मीठी छाछ का सेवन करते हैं। योगी रात में 10:30 बजे शयन कक्ष में पहुंच जाते हैं। 11 बजे तक उन्हें नींद आ जाती हैं। सुबह 3:00 बजे योगी विस्तर छोड़ देते हैं। 3 से 4:30 बजे तक वो योगाभ्यास और प्राणायाम, सूर्य नमस्कार करने के बाद फ्रेश हो जाते हैं। 5 से 6:30 बजे तक पूजा स्तुति कर अपने दिन की शुरुआत करते हैं। 8 बजे निवास से फरियादियों की समस्या को सुनने निकल जाते हैं। 11 बजे के बाद राज्य के खास मुद्दों पर चर्चा करते हैं। सुबह एक घंटे गौ सेवा करना उन्हें फल, हरी घास, बिस्कुट और रोटी खिलाने का बेहद शौक हैं। सीएम कभी भी अधूरी समस्या को छोड़कर नहीं जाते है। भारत के कट्टर हिंदू छवि के नेता योगी का जन्म 5 जून 1972 को उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले स्थित पंचुर गांव में हुआ था। भगवा रंग को बेहद पसंद करने वाले सीएम बीजेपी के स्टार प्रचारक भी हैं।

Exit mobile version