कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए विशेषज्ञों द्वारा तैयार की गई टूल किट

देश में कोरोना की दूसरी लहर ने भयंकर तबाही मचा दी है। इस वायरस से घर पर बचाव के लिए एक टूल किट तैयार की गई है। बता दें कि सामान्य संक्रमित मरीजों को अस्पताल पहुंचने से पहले टूल किट का उपयोग करना चाहिए। मरीजों से संक्रमण की क्षमता कम करने में सक्षम है साथ ही शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाने में सफल है। हर व्यक्ति अपने घरों में थर्मामीटर, पल्स ऑक्सीमीटर(ऑक्सीजन क्षमता 94-100), स्टीमर भाप, पेरासिटामोल टेबलेट, एंटी एसिड टेबलेट, एंटी एलर्जिक दबाई, थर्मल फ्लास्क के साथ ही काढ़े की सामग्री, विटामिन सी, हल्दी वाला दूध और स्ट्रैच बैंड रखना जरूरी है। ताकि वायरस के शुरुआती लक्षणों का घर पर ही उपचार किया जा सके। विशेषज्ञों के मुताबिक कोरोना के शुरुआती लक्षणों को घर पर रोका जा सकता है। मरीजों को खाने के बाद पेरासिटामोल 650(15 से नीचे 1/2,बाकी पूरी टेबलेट), कैप्सूल डॉक्सी, विटामिन सी जिंक, एजीथ्रोमाईसीन 500(दिन में एकबार), आइवरमेक्टीन12 (तीन दिन तक रोज एक टेबलेट), डी3 60के टेबलेट(सप्ताह में एक बार), मल्टी विटामिन जिंक टैबलेट लेनी चाहिए। टूल किट में दी गई सभी दवाई और इलेक्ट्रिशयन साधन देश की उच्च स्तरीय स्वस्थ टीमों द्वारा प्रयोग करने के बाद बताए गए हैं।