Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

कोरोना में बढ़ोतरी: केरल और महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा खतरा

कोरोना महामारी खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। अब तक देश में कुल 3,26,03,188 मामले सामने आए हैं,जिसमें से 3,18,21,428 लोगों के ठीक होने की खबर है और 4,36,861 लोगों ने कोरोना के चलते अपनी जान गवां दी है।
अभी भी कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 44 हज़ार नए मामले सामने आए है। जिसमे से 36 हज़ार मामले सिर्फ केरल और महाराष्ट्र में से सामने आए है और 496 लोगों को अपनी जान गवनी पड़ी है। केरल में 31 हज़ार से ज्यादा मामले आएं हैं जिसमे से 162 मरीजों ने अपनी जान गवां दी है, वही महाराष्ट्र में 5 हज़ार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आएं हैं और 159 लोगों की मौत हो गयी है।
कोरोना महामारी के चलते देश को बहुत सी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। इसका सबसे ज्यादा असर भारत कि अर्थव्यवस्था पर पड़ा है। कोरोना के चलते साल 2021-22 में जीडीपी ग्रोथ रेट 8% से घट कर 7.3% हो गयी है। जो कि देश को मिली स्वतंत्रता के बाद अर्थव्यवस्था में अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है। कोरोना के चलते बच्चों के पढ़ाई पर भी बहुत ज्यादा असर पड़ है। स्कूल बंद होने के कारण बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पा रही है। विशेषज्ञों का दावा है कि कोरोना की तीसरी लहर भी सितंबर-अक्टूबर में आ सकती है। वहीं नवंबर में पीक पर रहने की आशंका है।

Exit mobile version