Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

कोरोना में कमी: 3,66,902 मामले आए सामने, 3,751 की मौत

देश में चल रहे कोरोनावायरस के आतंक के बीच एक राहत भरी खबर सामने आती है। जहां एक तरफ पिछले चार दिनों में लगातार 4-4 लाख कोरोना संक्रमितों के मामले सामने आ रहे थे वहीं बीते 24 घंटो में इन आंकड़ों में कमी अाई है। बीते 24 घंटो में 3.66 लाख से ज़्यादा नए कोरोना मरीज मिले हैं इसके साथ ही रिकॉर्ड 3,53,818 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं।
बता दें कि बीते गुरुवार को देश में अब तक के सबसे अधिक 4,14,554 मामले दर्ज किए गए थे। इस दिन से रोजाना मरने वालों की संख्या में भी गिरावट देखने को मिल रही है। हालांकि सीएफआर पिछले तीन दिन से स्थिर है। सीएफआर का मतलब कुल संक्रमितों में से वो संख्या जिनकी वायरस से मौत हुई है।
साप्ताहिक मामलों में अाई गिरावट को देखते हुए अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि दूसरी लहर में संक्रमण या तो पीक पर पहुंच चुका है या इसके नजदीक है। इस सप्ताह देश में कुल 27,44,545 मामले सामने आए जो पिछले हफ्ते के मुकाबले 5 फीसदी अधिक रहा।

Exit mobile version