कोरोना पॉजिटिव हुए सुपरस्टार अल्लू अर्जुन, ट्वीट कर दी जानकारी

कोरोना महामारी से हमारा देश एक जंग लड़ रहा है और इससे उभरने की हर संभव प्रयास कर रहा है। कोरोना संक्रमण के मामले हर दिन बढ़ते जा रहे हैं और ऐसे में केंद्र और राज्य सरकारें इसे रोकने के लिए भी कोशिश में लगी हुई हैं। कोरोना संक्रमण अपना पैर तेजी से पसार रहा है और अब इसकी चपेट में साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन भी आ गए हैं।
उन्होंने इस बात की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर दी है। अभिनेता ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘सभी को नमस्कार! मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है और मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। मेरी सभी से अपील है कि जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हो वो अपनी जांच करा लें। मैं अपने सभी फैंस और शुभचिंतकों से निवेदन करता हूं कि कृपया परेशान ना हो मैं ठीक हूं। घर में रहिए और सुरक्षित रहिए।’ अल्लू अर्जुन का ट्वीट देखते ही देखते वायरल हो गया है और अब उनके फैंस उनकी सलामती के लिए दुआ कर रहे हैं। अल्लू अर्जुन की फिल्मों का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है।