Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

कोरोना को काढ़े से मात देगी मध्यप्रदेश सरकार, राज्य में बाटें जा रहे हैं पैकेट

संपदा

देश में कोरोना के संक्रमण ने हर राज्य को अपने कब्जे में ले लिया है। देश के अंदर मध्यप्रदेश में भी काफी संख्या में कोरोना के केस सामने आ रहे हैं। वहीं कोरोना से लड़ने के लिए देश और राज्य अपने-अपने स्तर पर काम कर रहे हैं। कोरोना से लड़ने के लिए मध्यप्रदेश सरकार भी महत्वपूर्ण कद उठा रही हैं। लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए राज्य के लगभग एक करोड़ निवासियों को मुफ्त में त्रिकुट चूर्ण काढ़ा बांटने का फैसला लिया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि जीवन अमृत योजना के अंतर्गत आयूष विभाग की मदद से मध्यप्रदेश लघु वनोपज संघ द्वारा इस काढ़े के 50-50 ग्राम के पैकेट तैयार किए गए हैं। नगरीय एवं ग्रामिण क्षेत्रों में लगभग एक करोड़ व्यक्तियों को मुफ्त में यह काढ़ा बांटा जा रहा है। साथ ही उनका कहना है कि कोरोना के इस संकट काल में यह बेहद आवश्यक है कि सभी लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत रहे, जिससे यह वायरस लोगों के स्वास्थ पर कोई प्रभाव न डाल सके। शिवराज सिंघ ने कहा है कि हमारे वेद्यों और ऋषियों ने ऐसी औषधियां बनाई है, जिससे हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है और इससे सब स्वस्थ रहते हैं। आयूष विभाग ने विशेष त्रिकुट चुर्ण काढ़ा तैयार किया है जिससे लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है साथ ही उन्होंने इसे दिन में चार बार पीने की सलाह दी है।

Exit mobile version