कोरोना के कहर से त्राहिमाम करते लोग, 400 फीसदी पहुंची संक्रमण का दर

दक्षिण अफ्रिका में बीते मंगलवार को 4473 नए मामलें सामने आने लोगों में ‘’त्राहिमाम शरणागतम’’ की स्थिति उतपन्न हो गई है। मामलों मे लगातार इजाफा हो रहा है, पिछले दिनों के मुकाबले कोरोना दर लगातार बढ़ रही है।
कोविड के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन मिलने के बाद ऐसे ही लोगों की बेचैनी बढ़ गई थी, इधर लागातार बढ़ते मामले भी सरकारों की चिंता बढ़ा रहे हैं।
दक्षिण अफ्रिका के महामारी विशेषज्ञ अबदुल करीम ने बताया की सप्ताह के अंत तक दैनिक कोरोना के मामले 1000 प्रतिदिन आ सकते हैं, जिससे अगले दो – तीन सप्ताह में अस्पतालों पर दबाव बढ सकता है। उन्होंने बताया कि वायरस के प्रसार को कम करने के लिए भीड़-भाड़ पर नियंत्रण करना होगा , शादी – विवाह जैसे आयोजनों पर भी पाबंदीयां लगानी होगीं तब जाके कोरोना पर काबू पाया जा सकेगा। हालांकि कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि यात्रा पर पर प्रतिबंध न लगाकर टीका को ज्यादा से ज्यादा महत्व देते हुए टीकाकरण के अभियान को तेज किया जाए।