Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

कोरोना के अल्फा और डेल्टा वैरियंट से संक्रमित हुई महिला डॉक्टर, अपने आप में देश का पहला केस

देश में कोरोना की दूसरी लहर के कारण संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। रोजाना 40,000 के आसपास आंकड़े दर्ज किए जा रहे हैं। ऐसे में पूर्वी असम के डिब्रूगढ़ जिले में कोरोना संक्रमण का एक बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला चिकित्सक कोरोना के अल्फा और डेल्टा दोनों वैरिएंट से संक्रमित पाई गई है। विशेषज्ञों ने इसे देश में इस तरह का पहला मामला बताया है।
वहीं, आईसीआरसी के स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि महिला चिकित्सक को वैक्सीन की दोनों डोज लिए करीब एक महीना बीत चुका है। लेकिन अब उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि उनमें बहुत ही हल्के लक्षण हैं जिसके कारण उन्हें अस्पताल ले जाने की आवश्यकता नहीं है।
डॉक्टरों के मुताबिक, डबल इंफेक्शन का मुख्य कारण अभी स्पष्ट नहीं है लेकिन हो सकता है दो अलग-अलग वैरिएंट से संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आने से हुआ हो। इससे पहले महिला डॉक्टर के पति कोरोना के अल्फा वैरिएंट से संक्रमित हो चुके हैं।

Exit mobile version