Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

कोरोना की चौथी डोज पर कोविड एक्सपर्ट ने दी चेतावनी

कोरोना वायरस से दुनिया पूरी तरह त्रस्त हो चुकी है। संक्रमण फैलने से देशों को आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है। लोगों में मौत का खौफ छाया हुआ है। बता दें कि कोरोना को हराने की जंग में कई देशों ने तेजी से वैक्सीनेशन की गति बढ़ाई। सरकारी रिपोर्ट की माने तो पहली और दूसरी डोज चर्म सीमा पर पहुंचती जा रही है। इसी दौरान बताया गया कि तीसरी डोज लगवाने के बाद चौथी डोज लेना आवश्यक होगा। रिपोर्ट की माने तो दुनिया में इजराइल ने कोरोना को मात देने के लिए हर संभव कदम उठाकर सफलता की कतार में पहला नाम हासिल किया है। इजराइल के तेज वैक्सीनेशन कार्य की डब्ल्यू एचओ ने सराहना की। इजराइल के कोविड एक्सपर्ट ने बताया कि वैक्सीन की चौथी डोज लगवाना जरूरी हो गया है। WION की रिपोर्ट में लिखा है कि इजराइल ने अपने नागरिकों को बूस्टर शॉर्ट देना प्रारंभ कर दिया है। डब्ल्यू एचओ ने बताया कि बूस्टर प्रोग्राम को अन्य देश वैक्सीन का कार्य संपन्न करने के बाद ही शुरू करें। एक्सपर्ट सलमान जारका ने कहा कि कोरोना के कई चौकानें वाले वेरिएंट सामने आ रहे है। बता दें कि कड़ी में डेल्टा वरिएंट के सबसे अधिक केस बढ़ रहे है। इसके अलावा तीसरी लहर में खतरनाक वेरिएंट की चेतावनी दी। इसीलिए चौथी डोज की सख्त जरूरत पड़ सकती है। जारका के मुताबिक बूस्टर शॉट कोरोना के वेरिएंट से बचाने में सक्षम हैं। डेल्टा वेरिएंट के बढ़ते मामलों के बीच बूस्टर शॉट की जरूरत बढ़ गई है। उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि कोरोना की तीसरी औऱ चौथी लहर से सावधान रहते हुए सतर्कता बरतनी होगी। कोविड के नए वेरिएंट काफी घातक साबित हो सकते है। स्वास्थ्य विभाग ने इस विशय पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आने वाले समय में यानि 5-6 महीने के अंतराल में बूस्टर शॉट की आवश्यकता पड़ सकती है।

Exit mobile version