कोरोना काल में देश का एक समूह कालाबाजारी कर जनता में भ्रम पैदा कर रहा हैः इंद्रेश कुमार

(ग्रेटर नोएडा) देश में एक समूह कालाबाजी को लेकर उतरा हुआ है देश के अंदर न तो अक्सीजन की कमी है और ना ही वैक्सीन की कमी है। इन लोगों द्वारा समाज में एक भ्रम पैदा किया गया। यह बातें आरएसएस के आखिल भारतीय कार्यकारी मंडल के सदस्य इंद्रेश कुमार ने आईआईएमटी समूह द्वारा आयोजित विषय ‘कोरोना काल में मानवसेवा’ के वेबिनार में कही।
कार्यक्रम के मुख्यअतिथि रहे इंद्रेश कुमार ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में कई संगठन मानव सेवा का धर्म निभाने में पीछे नहीं हट रहे हैं। वहीं वर्चुअल मिटिंग में आईआईएमटी संस्थान समूह के चेयरमैन योगेश मोहन जी गुप्ता ने कहा कि कोरोना काल में ही मानव सेवा क्यों। यह एक ऐसा काम है जिसे निरंतर करने की जरूरत है। हमारे ऋषि-मुनियों ने मानवसेवा को सबसे बड़ा धर्म बताया है। आप किसी भी धर्म को देखे तो हर धर्म में मानव सेवा को सबसे ऊपर रखा गया है। दूसरी तरफ वेबिनार का संचालन करने वाले पत्रकरिता एवं जनसंचार विभाग के डीन डॉ अनिल कुमार निगम ने कहा आज भारत देश जिस तरह से संकट के दौर से गुजर रहा है, उसके लिए सभी लोगों को सामने आना चाहिए। ‘मानव सेवा परमो धर्म:’ को आत्म सात करते हुए हर किसी को इस बात पर चिंतन, मंथन करना चाहिए