Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

केरल में कोरोना विस्फोट, एक दिन में 31 हजार नए मामले

एक बार फिर से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। पिछले तीन महीने के अंदर ऐसा पहली बार है कि किसी राज्य में कोरोना के 31,445 मामले दर्ज हुए हैं। केरल में आए एक दिन अभी तक यह सबसे अधिक केस हैं जिसने सरकार को चिंता में डाल दिया है। राज्य में संक्रमण दर भी बढ़कर 19.03 फीसद हो गई है। बुधवार को दर्ज किए गए मामलों की संख्या पिछले दिन दर्ज किए गए मामलों की तुलना में 7 हजार अधिक है। इससे पहले केरल में एक दिन में 24,296 मामले सामने आए थे। वहीं, पूरे देश में 24 घंटों में कोरोना वायरस के 46,164 नए मामले मिले हैं और इस दौरान 607 लोगों की मौत भी हुई है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, कोरोना के कारण 24 घंटे में 215 और लोगों की मौत हुई है, जिससे कुल मृत्यु का आंकड़ा बढ़कर 19,972 पहुंच गया है। आंकड़ों के अनुसार, एर्नाकुलम जिले में सबसे अधिक 4048 मामले दर्ज किए गए हैं, इसके बाद त्रिशूर में 3865, कोझीकोड में 3680, मलप्पुरम में 3502, पलक्कड़ में 2562, कोल्लम में 2479, कोट्टायम में 2050, कन्नूर में 1930, अलाप्पुझा में 1874, तिरुवनंतपुरम में 1700, इडुक्की में 1166, पठानमथिट्टा में 1008, वायनाड में 962 और कासरगोड में 619 केस मिले हैं।

Exit mobile version