Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

केरल: कोरोना से बिगड़ते हालात पर सीएम का ऐलान, 8 से 16 मई तक राज्य में संपूर्ण लॉकडाउन

केरल में कोरोना से बिगड़ते हालातों के मद्देनज़र सीएम पिनराई विजयन ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने 8 मई से 16 मई तक राज्य में संपूर्ण लॉकडाउन लगने की घोषणा कर दी है। बीते 24 घंटों में रिकॉर्ड तोड़ 41 हज़ार केस सामने आने के बाद यह फैसला लिया गया। हालांकि इस दौरान गैर-ज़रूरी सेवाओं पर पूरी तरह प्रतिबंध होगा जबकि आवश्यक सेवाओं का निर्वाहन होता रहेगा।
बता दें, गुरुवार को केरल के मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से ट्वीट कर कहा गया,”सीएम पिनराई विजयन ने पूरे प्रदेश में संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का ऐलान किया है। पूरे केरल में यह लॉकडाउन 8 मई को सुबह 6 बजे से 16 मई तक रहेगा। यह कोरोना की दूसरी लहर को रोकने के लिए अहम है, इसका पालन जरूर करें”।
गौरतलब है, बीते दिन 41000 नये कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद केरल में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 17, 43, 932 हो गई है। जबकि पिछले 24 घंटे में कुल 23,106 लोग कोरोना महामारी से जूझ कर ठीक हुए हैं।

Exit mobile version